फोटो-मलबे में वाहनों को तलाशते राहत दल व स्थानीय लोग।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। गोविंदघाट मे दूसरे दिन भी दबे वाहनो को ढॅूडने व बदरीथ मार्ग से मलबा हटाने का क्रम जारी रहा। मार्ग बंद होने के कारण प्रशासन द्वारा यात्रियो को जोशीमठ मे ही रोका गया।
गोविंदधाट मे हुई तबाही के दूसरे दिन भी एसडीआरएफ व अन्य राहत दलो द्वारा मलबे मे दबे वाहनो को निकालने का क्रम जारी रहा। मलबे मे अभी 15से अधिक वाहन दबे हैं । अब तक कुल 6वाहन ही निकाले जा सके है। मौके पर मौजूद जोशीमठ के एसडीएम अनिल कुमार चन्याल ने बताया वाहनो की ढॅूड खोज का काम जारी है। अभी तक छ वाहन दिख रहे हैं। यहाॅ करीब 15 वाहनो के दबे होने की सूचना है। एसडीम के अनुसार बदरनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जो चार स्थानो मे बंद हो गया था, बीआरओ द्वारा तीन स्थानो पर मार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया है। एक स्थान पर मार्ग खोलने का कार्य जारी है जिसे देर रात तक खोल दिया जाऐगा।
गेाविंदघाट मे कई स्थानो पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध होने के कारण बदरीनाथ व हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्रियों को जोशीमठ मे ही रोका गया । प्रशासन द्वारा एनाउंस कर यात्रियों को जोशीमठ मे ही रूकने का आग्रह किया गया।
गोंिवदघाट के अलावा जोशीमठ से बदरीनाथ तक का यात्रा मार्ग दुरस्त हैं। लामबगड मे भी रविबार को पूरे दिन मार्ग खुला रहा।