सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयूष अग्रवाल ने सभी मकान मालिको, दुकानदारो व ठेकेदारो को शक्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि शीघ्र अपने भवनों, दुकानों और ठेकेदारों के साथ काम कर रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करवाये, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर अंकुश पाने में मदद मिल सके। ऐसा ना करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

जनपद रुद्रप्रयाग के स्थानीय निवासियों की मांग रहती है कि जनपद में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाये। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा समय.समय पर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाता रहा है।
हाल ही में स्वयं पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग, पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के सभी थानों पर सीएलजी बैठकें की गयी हैं।अन्य मुद्दों के साथ.साथ स्थानीय लोगों की वही मांग सामने आयी कि बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किये जायें। जनपद पुलिस द्वारा इस पर सकारात्मक रूख दिखाते हुए तथा अवगत कराया गया किएजनपद पुलिस द्वारा इस सन्दर्भ में एक सघन अभियान चलाया जायेगा। इस हेतु स्थानीय लोगों को भी अवगत कराया गया किएवे भी अपने घरों या प्रतिष्ठानों में रखे गये बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अवश्य करायें।अन्यथा की दशा में पुलिस द्वारा चालान एवं जुर्माने की कार्यवाही भी की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिनांक 11 सितम्बरए2021 को कड़े निर्देश निर्गत करते हुए सत्यापन किये जाने सम्बन्धी अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।इन निर्देशों के बाद जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अब तक कुल 414 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है।
ऐसे मकान मालिक जिनके द्वारा अपने मकान पर बाहरी व्यक्ति किराये पर रखे गये हैं या ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा अपने साथ रखे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन नहीं करवाया गया है, कुल ऐसे 35 लोगों का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया है।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की आप सभी से अपील है किएबाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किये जाने में सहयोग करें। आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है। कई बार स्थितियां ऐसी रहती हैं कि सम्बन्धित भवन स्वामी या ठेकेदार को इस बात की जानकारी ही नहीं रहती है कि उनके प्रतिष्ठान या अधीन में रह रहा व्यक्ति कौन है और किस परिवेश का है। यदि इस प्रकार के बाहरी व्यक्ति का विवरण पुलिस के पास रहेगा तो ऐसा व्यक्ति स्वयं भी किसी सम्भावित अपराध को करने से अवश्य सोचेगा। इस प्रकार अपनी छोटी सी जागरुकता के कारण होने वाले सम्भावित अपराध पर रोक लग सकती है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के सत्यापन होने से उसके बारे में पूरी जानकारी सम्बन्धित भवन स्वामी या ठेकेदार को भी रहती है।












