फोटो-प्रभारी मंदिर अधिकारी श्री सती को विदाई देते हुए बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपलियाल व अधिकारी/कर्मचारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरी-केदार मंदिर समिति के प्रभारी मंदिर अधिकारी मोहन प्रसाद सती को सेवानिवृति पर मंदिर अधिकारियों व कर्मचारियो ने भावभीन विदाई दी। 37वर्षो की सेवा के बाद श्री सती सेवानिवृत हुए हैं। देहरादून मे बीकेटीसी के कार्यालय मे उन्है विदाई दी गई।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने श्री सती के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री सती ने 37वर्षो की लबंी सेवा के दौरान मंदिर हित को सर्वोपरि रखा। उन्होने कहा कि श्री सती को मंदिर समिति द्वारा जो भी जिम्मेदारियाॅ दी गई उसे उन्होने बखूबी निभाया। और सेवानिवृति के बाद भी उनके अनुभवो का लाभ मंदिर समिति को मिलता रहे ऐसी उनसे अपेक्षा है। मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने कहा कि स्थानीय होने के नाते वे श्री सती को वर्षो से जानते थे लेकिन बदरी-केदार मंदिर समिति मे सीईओ का दायित्व मिलने के बाद उन्है नजदीक से जानने व समझने का अवसर मिला। श्री सिंह ने कहा कि उनके प्रशासनिक कार्यो से वे काफी प्रभावित हुए। सीईओ ने उन्है नव वर्ष की शुभकामाना देते हुए भविष्य मे भी मंदिर हित मे अपने अनुभवो को निरंतर साझा करने की अपेक्षा की।
संेवानिवृत हुए श्री सती अनेक पदो पर कार्य करने के उपंरात 16वर्षो तक श्री बदरीनाथ धाम मे ब्यवस्थापक का पद सॅभाला ,वर्ष 2012 से 2014तक वे प्रशासनिक अधिकारी , 2014 से 2015तक बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा 2015से 2017तक मुख्य प्रशाासनिक अधिकारी के पद पर तैनात रहे । वर्ष 2017 से वर्तमान तक वे प्रभारी मंदिर अधिकारी की सेवाऐ दे रहे थे। उनके सेवानिवृत होने के मौके पर श्री बदरीनाथ व केदारनाथ अधिष्ठानो के अधिकारी/कर्मचारी देहरादून कार्यालय पंहुचे थे।
श्री सती के विदाई समारोह मे बीकेटीसी के अधिशाासी अभियंता अनिल ध्यानी,, मंदिर अभियंता विपिन तिवारी, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी , लेखाकार आरसी तिवारी , बरिष्ठ प्रशाासनिक अधिकारी ऋषि बल्लभ उनियाल, राजकुमार नौटियाल व गिरीश चैहान, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,अवर अभियंता गिरीश रावत,राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, भूपेन्द्र रावत,व बदरी-केदार मंदिर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जगमोहन वत्र्वाल सहित अनेक अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।











