फोटो- प्रतिभा सम्मान समारोह में अभिभावको को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देते श्री थपलियाल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयो के छात्र-छात्राओं का राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन बताता है कि इन विद्यालयों के आचार्य अल्प वेतन मे नौनिहालों के भविष्य को तरासने मे कितनी मेहनत करते है।
श्री थपलियाल यहाॅ विद्या भारती संे संबद्ध संरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ सीमंात क्षेत्र जोशीमठ मे भी विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के इस विद्यालय के 42छात्र-छात्राओं द्वारा गत वर्ष की परिषदीय परीक्षाओं अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना और पाॅच छात्रों का प्रदेश की मैरिट सूची मे स्थान बनाना यह दर्शाता है कि सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य व आचार्य तथा अभिभावक शिक्षा के प्रति कितने जागरूक हैं। श्री थपलियाल ने अब्बल निकले छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार से आगे भी इसी प्रकार की प्रगति करते हुए क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करने का आवहान किया।
इससे पूर्व श्री थपलियाल एवं बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि श्री थपलियाल ने मेधावी छात्रो व उनके अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने शिक्षा सत्र 2018 की शैक्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए प्रदेश की मैरिट सूची मे स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओ व उनके अभिभावको का परिचय कराया। श्री चमोला ने बताया कि मैरिट सूची मे स्थान पाने वाले अभिषेक तिवारी ने पीसीबी विज्ञान वर्ग मे प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के आचार्य प्रकाश पंवार के संचालन मे हुए प्रतिभा सम्मान समारोह मे विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण फरकिया, विद्यालय के प्रबंधक हरेन्द्र सिंह पंवार, सह प्रबंधक भगवती प्रसाद कपरूवाण, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री ंिसहं नेगी,अभिभावक शारदा प्रसाद तिवारी, कुॅवर ंिसह, विजय सिंह सहित करीब 40अभिभावक तथा विद्यालय के आचार्यगण मौजूद थे।