रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में भले ही विद्युत का उत्पादन होता हो लेकिन प्रदेश के लोगों को आज भी महंगी बिजली लेनी पड़ रही है। जिससे आम उपभोक्ता जहां महंगाई से तरस्त है तो वही अब सस्ती बिजली पाने के लिए विभिन्न उपायों को अपनाने के लिए मजबूर है।
जिसके चलते भानियावाला के दुर्गा चौक पर गुरुवार को आम उपभोक्ताओं को महंगी बिजली से कुछ राहत दिलाने के लिए विद्युत मित्र कार्ड योजना का लोकार्पण राज्य सभा सांसद नरेश बंसलए डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोलाए हिंदुस्तान एनर्जी सेवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ सुमित कपूर आदि द्वारा किया गया।
जिस पर सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आज हर व्यक्ति महंगी बिजली से जूझ रहा है ऐसे में आज विद्युत मित्र योजना कार्ड एक शानदार योजना है। योजना के लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यक्रम में योजना की जानकारी लेने पहुंचे है।
कन्हरवाला के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आज जिस योजना को क्षेत्र के लोगों के सामने लाया गया है वह बेहद ही शानदार और महंगी बिजली से राहत देने वाली हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी ने कहा की क्षेत्र के लोगों को राहत देने वाली इस योजना से हर कोई जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित है क्योंकि हर व्यक्ति महंगी बिजली से त्रस्त हैं।
इस दौरान पर विजय भट्ट, महेंद्र भट्ट, सतीश सेमवाल, नीलम नेगी, राजकुमार प्रधान, राकेश दंगवाल, विक्रम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, सम्पूर्ण सिंह रावत, विनय जिंदल, पंकज बहुगुणा आदि तमाम लोग उपस्थित थे।