थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली के अंतर्गत सिमलसैंण के पास प्रस्तावित कूड़ादान बनने के प्रयास का नागरिकों ने विरोध करते हुए शनिवार को यहां नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी का घिराव किया। इस संबंध में ईओ के द्वारा मामले को शासन में भेजने के आश्वासन के बाद ईओ का घिराव समाप्त किया।
नगर पंचायत थराली का गठन हुए 6 वर्ष हो गए, किंतु उसके पास आज तक भी अपना कूड़ा डंपिंग यार्ड नहीं है। इसके तहत पंचायत ने सिमलसैंण के पास एक कूड़ा डंपिंग यार्ड बनने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया और सरकार ने बकायदा इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। बकायदा पंचायत ने निर्माण के लिए निविदा भी आमंत्रित कर ली है। किंतु कूड़ादान बनाने के प्रयासों की भनक लगते ही पिछले दो माह से सिमलसैंण के नागरिकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था, जोकि थमने का नाम नही ले रहा है।
उनका कहना है कि जिस स्थान को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के रूप में चुना गया है, उसके पास ही पैट्रोल पंप के साथ ही कई आवासीय एवं व्यवसायिक मकान हैं। कूड़ा यार्ड बनने के बाद आम लोगों के साथ ही इसके आसपास रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसीके विरोध में सिमलसैण के नागरिकों ने यहां ईओ का विरोध करते हुए इस स्थान के बजाय इससे आगे सुनसान स्थान पर डंपिंग यार्ड बनने की मांग करते हुए ईओ का घिराव किया।
इस मौके पर ईओ टंकार कौशल ने जनभावनाओं से शासन को अवगत करवाने की बात कहते हुए कहा कि इस पर सरकार के द्वारा जो भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा। जबकि नागरिकों ने प्रस्तावित स्थान पर किसी भी कीमत पर निर्णय कार्य नहीं होने देने की चेतावनी दी है।
इस मौके पर ममंद अध्यक्ष कविता देवी, राधा देवी, अनिता देवी, पुष्पा देवी, केदार दत्त, विजय चंदोला, गुड्डी देवी, मुन्नी देवी, बीना देवी, अनिता देवी, गीता देवी, उषा देवी आदि लोग मौजूद थे।