रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। रिटायर्ड टीचर सुभाष चंद्र शर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा निवासी जीवनवाला डोईवाला बीती 30 अगस्त की शाम को अपने घर से निकले तो थे परंतु लौटे नहीं। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी थी और बीती रोज पुलिस द्वारा इस मामले को सुलझा लिया गया।
सुभाष चंद्र शर्मा इंटर कॉलेज से रिटायर्ड शिक्षक और अविवाहित थे और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। जिसके फायदा उठाते हुए उनके साथी मित्र ने उनकी प्रॉपर्टी कब्जाने के इरादे से उनकी हत्या कर दी। जिसका डोईवाला पुलिस ने बीती रोज खुलासा किया।
जीवनवाला के ग्रामीणों ने इस मर्डर केस को सुलझाने के लिए डोईवाला पुलिस का धन्यवाद किया और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें माल्यारोपण कर एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
सम्मानित पुलिसकर्मियों में डोईवाला कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पवार सहित उपनिरीक्षक विकेंद्र कुमार के साथ कॉन्स्टेबल देवेंद्र नेगी, अमित राणा एवं एसओजी टीम शामिल थी।
इस दौरान गुरजीत सिंह प्रधान प्रतिनिधि, वीरेंद्र मोहन जोशी मृतक के भाई, विनोद राणा, देवेंद्र प्रसाद नौटियाल, वीरेंद्र बिजलवाण, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, राकेश शर्मा, भारत चमोली आदि उपस्थित थे।