रामरतन सिह पवांर/जखोली : विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौन्थला मे ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो और वित्तीय अनिमितताओं की शंका जताते हुए इस समन्ध मे चौन्थाला के ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी को वर्तमान प्रधान द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्यों मे हो रही अनिमितताओ व घटिया निर्माण कार्यों के जाँच कराये जाने बावत एक ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान द्वारा किन किन योजना पर कार्य करवाया जा रहा है इसकी जानकारी देने मे पंचायत मंत्री भी असमर्थता जता रहे है।
वही जिन व्यक्तियों ने मनरेगा मे कार्य नही किया है प्रधान की मिली भगत के चलते उनके खातो मे मनरेगा कार्यो की धनराशि डाली जा रही है,तथा जिन लोगो ने मनरेगा मे कार्य किये है उन लोगो को दो साल बीत जाने के बाद भी उनकी मजदूरी नहीं दी गई।प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भी भारी अनिमितताओं हुई है वास्तविक रुप से जो परिवार आवास के पात्र थे वो परिवार पात्रता सूचि मे नही निकाला गया बल्कि कई परिवार ऐसे भी है जो कि प्रधानमंत्री आवास पात्रता मे नही आते है ऐसे परिवारों को आवास की सूचि मे चयन किया जाना व खुद प्रधान पति के पास दो-दो गाड़ी होने के बावजूद भी अपने को आवास की श्रेणी मे चयनित करवा दिया।
ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व मे कोविन 19 के दौरान प्रधानमंत्री केयर फण्ड के नाम पर ग्रामीणों से पैसा वसूलने तथा उन पैसो को फण्ड मे जमा न करने,महिला मंगल दल के गठन किये जाने पर महिलाओं को गुमराह करना,स्वजल ग्राम पंचायत मे विभिन्न कार्यो के लिए 4लाख 80 हजार के लगभग धनराशि ग्राम प्रधान द्वारा बनाई गई फर्जी समिति के खातो मे डालने सहित काण्डाधार नामी तोक मे खडी़ंजा मार्ग जिसमे घटिया सी.सी. डाले जाने के चलते मार्ग का उखड़ जाना,छतोडा़ गाँव,खौल्या गैर से गांव की और जाने वाला निर्मित सीसी.मार्ग को भी उखाड़ा गया जो कि पूर्व प्रधान द्वारा खड़ीचा मार्ग का निर्माण करवाया गया था।
जिसकी जाँच कराये जाने के समन्ध मे ग्रामीणों द्वारा जाँच की माँग की गई है ज्ञापन मे रेखा देबी, प्रतिभा देबी,गोपाल नेगी,मनोज सिह,नरेन्द्र सिह,सुनीता देबी,गुलाब सिह,राजेन्द्र सिह,तेईस लोगो के हस्ताक्षर मौजूद है।
वही ग्राम प्रधान का कहना है
चोंथला ग्राम पंचायत की प्रधान कुसुमलता देवी का कहना है कि किसी भी प्रकार की अनियमितताए नही हुई है,कार्य भी ग्रामीणों के द्वारा ही होता है। प्रधान का कहना है कि मे जाँच के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ, सच सामने आना चाहिए।
जहाँ तक मनरेगा कार्यो के भुगतान का सवाल है,पिछले साल से कोविड़ के कारण कई कार्यो की स्वीकृति नही मिल सकी,साथ ही कुछ महीने पहले मनरेगा कर्मीयो की हड़ताल भी रही जिसके कारण भुगतान होने मे देरी हुई है,अब धीरे-धीरे कार्यो का भुगतान होना शुरू हुआ है।
ग्राम पंचायत के कुछ कार्यो पुस्ते निर्माण,रास्ते के कार्य को पूर्व जिलाधिकारी के आदेश पर रोका गया था,अब इनपर शीघ्र काम होगा। प्रधानमंत्री आवास के आरोपो को खारिज करते हुए प्रधान कुसुमलता देवी ने बताया कि लम्बे सालो बाद आवाज स्वीकृत हुए है,मगर इसमे प्रधान का कोई लेना देना नही है यह नाम शासन से आये है इसमे कही भी प्रधान द्वारा हेरा-फैरी का सवाल ही नही है। ग्राम पंचायत मे प्रस्तावित कार्यो की स्वीकृति मिलते ही कार्य किये जाते रहेगे।
मैं जाँच के लिए पूरी तरीके से तैयार हूँ, किस कार्यकाल मे क्या हुआ वह सब सामने आ जायेगा।
