रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका के सभी वार्डों का कूड़ा कचरा केशवपुरी बस्ती में सॉन्ग नदी के किनारे इकट्ठा होने से उसमें जहां दुर्गंध उठ रही है, तो वहीं कूड़े के ढेर से मक्खियां उड़कर लोगों के घरों में जा रही हैं, जिससे नाराज लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ट्रेचिंग ग्राउंड कहीं दूसरी जगह बनाने की मांग करते हुए पालिका प्रशासन को ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों के आंदोलन को उत्तराखंड क्रांति दल ने समर्थन देते हुए कहा कि गर्मियों में गांव के लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि कूड़े की दुर्गंध और मक्खियां अब आसपास के घरों में रह रहे लोग पहले ही बेहद परेशान हैं और लगातार शासन प्रशासन से आबादी क्षेत्र से सटे ट्रेचिंग ग्राउंड को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।
वार्ड नंबर 7 की सभासद गीता खत्री ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन इस ट्रेचिंग ग्राउंड से लोगों को निजात दिलाए वरना मजबूर होकर ग्रामीणों को बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
कूड़े की समस्या को गंभीर बताते हुए प्रदर्शनकारी रोहन ने कहा कि एनजीटी के नियमों की अनदेखी कर बनाया गया ट्रेचिंग ग्राउंड पहले ही गंगा नदी की सहायक सॉन्ग नदी पर बना है, इसलिए अब अगर इस कूड़े के ढेर को जल्दी ही प्रशासन में हटाया नहीं तो फिर मजबूर होकर हम लोग मानवाधिकार आयोग में जाने को मजबूर होंगे।












