कमल बिष्ट।
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के ग्रामसभा आमसौड़ के अंतर्गत ग्राम झंवाणा, झिंडीडांडा, क्यूरीखाल, सिद्धपुर के ग्राम वासी अपनी जरूरी सामान लेने आते हैं, किंतु आजादी के इतने वर्षों के बाद भी गांव के लोग सड़क से अभी भी वंचित हैं, जो कि एनएच 534 से गांव की दूरी मात्र 3-4 किलोमीटर है। जहां पर कि हम ग्राम वासी घने वन क्षेत्र एवं उबड़ .खाबड़ पगडंडियों से होकर अपने रोजमर्रा के कार्यो के लिए अपने निकटतम बाजार कोटद्वार व दुगड्डा आते जाते रहते हैं। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति में हम ग्रामवासियों बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा इन गांवों की जनसंख्या 400-500 तक है।
ग्रामीणों ने कहा कि विधानसभा यमकेश्वर का प्रतिनिधित्व उत्तराखंड बनने से आज तक भाजपा की विधायक के विधायक ही कर रहे हैं उनके द्वारा हमेशा हमारे गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का आश्वासन दिया जा रहा हैए परंतु यह सरासर झूठा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा सड़क ना होने के कारण हमें स्वास्थ्यए शिक्षा एवं रोजगार के लिए बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिस कारण कई गांव के ग्रामीण गांव से पलायन कर चुके हैं तथा बाकी ग्रामीण मजबूरन सरकार की उपेक्षा के चलते पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रतिनिधियों, शासन.प्रशासन से अपने गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की लगातार मांग की जा रही है, परंतु हमेशा हमारी इन मांगों की अनदेखी की जा रही है। कहा कि सुलभ यातायात साधन से जहां पलायन रुकेगा वहीं शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार की समस्याओं से भी ग्रामीणों को सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा हमारे गांव को प्रधानमंत्री सड़क योजना से अविलम्ब जोड़ा जाए। सड़क कार्य अगर स्वीकृत नहीं कराया गया तो हम ग्राम वासियों को मजबूरन आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले का बहिष्कार एवं जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा तथा हमारे द्वारा किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को अपने गांव में नहीं आने दिया जाएगा। इस अवसर पर गणेश प्रसाद, आनंद सिंह, राजेंद्र सिंह, कमला देवी, उषा देवी, प्रभादेवी, भागेश्वरी देवी, रामेश्वरी देवी, रेखा देवी, शोभा देवी, विनीता देवी, वीना देवी आदि ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।












