सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मध्यनजर आज जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग मनुज गोयल के आदेशानुसार केदारनाथ मार्ग का डीडीआरएफ टीम एवं वाईएमएफ के साथ सोनप्रयाग से पैदल स्थलीय निरीक्षण करते हुए गौरीकुंड पहुंचे।

जहॉ से सेक्टर मजिस्ट्रेट गौरीकुंड के साथ जंगलचट्टी तक तथा मीठा पानी से भीमबली सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ व्यवश्थाओ को देखते हुए घोड़े.खच्चरोए अवैध दुकानों एवं प्रशासन द्वारा आवंटित दुकानों का लाइसेंस चेक किया गयाएजिसमे कुल11 दुकानों व 7 खच्चरो के चालान किए गए।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिह रजवार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुशार बिजली, पानी, सुलभ शौचालय, चरही आदि का भी मौके पर निरीक्षण किया गया।

टीम द्वारा उक्त आदेशानुसार निम्न बिंदुओं पर आख्या व फ़ोटो ली गई।
निरीक्षण टीम मे मास्टर ट्रेनर राजविंदर सिंह रावत एवं मास्टर ट्रेनर सीमा परमारएऔर डीडीआरएफ और वाईएमएफ के जवानों के सहयोग तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के सहयोग से यात्रा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओ को किसी भे प्रकार से दिक्कतें ना हो।
श्री केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या. दिनांक. 06.10.2021
’स्वदेशी’ .
पुरुष. 1586
महिला. 649
बच्चे. 60
’विदेशी’
पुरुष. 02
महिला. 03
बच्चे . कोई नहीं
’दैनिक योग . 2300’
’’सम्पूर्ण योग . 15ए299’