09 अक्टूबर 2021उत्तराखंड समाचार:
कोटद्वार। स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न विषयों के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संघर्षवाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने उनसे कहा कि गाय पालन कर रहे लोगों को राहत देने का सह निर्णय अब शासन स्तर पर लंबित है, इस विषय में जल संस्थान से प्रस्ताव बनकर शासन को चला गया है, एक तरफ तो स्वरोजगार बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं में सरकार सब्सिडी दे रही हैं। वहीं दूसरी तरफ गाय पालन कर रहे लोगों को जल संस्थान द्वारा कामर्सियल बिल दिया जा रहा है, कोटद्वार सहित उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से, कई जगह से इसकी शिकायत आ रही है, जिसको कामर्सियल की जगह समान्य बिल पर जनहित में फैसला किया जाये। \
साथ ही कोटद्वार के खूनीबड़ भाबर में भविष्य में पानी संकट न हो इसके लिए खूनीबड़ में बड़ा ट्यूवेल स्वीकृति देने, विभिन्न पानी की पाइप लाइन स्वीकृति आदि विषयों के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर प्रवीण पुरोहित ने कण्वाश्रम में सौन्दर्यीकरण कार्य, क्षतिग्रस्त कण्वाश्रम संपर्क मार्ग, घाट निर्माण, सिंचाई नहर के कार्य, गंगा किनारे घटों का सौन्दर्यीकरण, सुरक्षा दीवार बनाने का भी निवेदन किया, साथ में ही लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिये सब्सिडी से लेकर विभिन्न विषयों पर जल्दी निर्णय करने, डिग्री कॉलेज खेल मैदान से लगी वन भूमि हस्तांतरण करने, पेस्टिसाइड के सरकारी टेंडर में अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड की कंपनी को भी प्रतिभाग करने का मौका देने के लिए निवेदन किया है, जिस पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने सभी विषयों पर मुख्य सचिव को लिखा है।
इस पर प्रतिनिधि मंडल ने उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रांत प्राचार प्रमुख आशीष रावत ने कोटद्वार में बड़ा खेल मैदान बनाने के लिये सहयोग करने के लिये मुख्यमंत्री से निवेदन किया है तथा उसके उद्घाटन के लिए आने का निमंत्रण दिया है। सुरेंद्र जी ने संगठन संबंधित चर्चा की तथा 24 से शुरू हो रहा स्वदेशी मेला में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर नरेंद्र रावत और मेहरबान सिंह रावत ने जल जीवन मिशन में आ रही दिक्कतों को मुख्यमंत्री जी को बताया। सुरक्षा दीवार का निर्माण करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण पुरोहित, आशीष रावत, सुरेंद्र सिंह, मेहरबान सिंह रावत, कृष्ण सिंह नेगी, आधार, दीपक गैरोला, प्रिंस यादव आदि शामिल थे। प्रवीण पुरोहित ने बताया कि पूर्व में वो इसी सन्दर्भ में तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिले थे तथा उनको ज्ञापन भी सौपा था। जिसमें तीरथ जी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए थे और सब विषयों पर फाइल चली थी।










