रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने के कारण एक कार चालक ने शुक्रवार शाम को रानीपोखरी के शनि मंदिर के सड़क किनारे सुरक्षा दीवार से गाड़ी उतार दी। दुर्घटना में किसी की जान माल की कोई हानि तो नहीं हुई परंतु सड़क किनारे ऑटो का इंतज़ार कर रही दो लड़कियां हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची।
बड़ी दुर्घटना होने से टली
बता दे कि उम्र दराज वाहन चालक गैरसैंण से देहरादून की ओर अपनी वेगनार गाड़ी यूके 07 9108 से आ रहा था। मोबाइल पर बात करने के कारण वह व्यक्ति अपने रास्ते से आगे निकल गया और जैसे उसे ज्ञात हुआ कि वह अपनी मंजिल के रास्ते से गलत आ गया है। तो जल्दबाज़ी के चलते उन्होंने गाड़ी घुमानी चाही, परंतु घबराहट के मारे उन्होंने गाड़ी तेज़ी में घूमा दी और गनीमत ये रही कि दोनों लड़कियां बच गई। परन्तु उनकी गाड़ी सड़क किनारे सुरक्षा दीवार से उतर गई। चालक को हल्की चोट आई है। गाड़ी में वह व्यक्ति ही अकेले सवार था। स्थानीय व्यक्ति हरीश बिजल्वाण ने कहा कि चालक हादसे के बाद से ही सदमे में है।









