फोटो- हर घर जल योजना का लाभ मिलने लगा है ग्रामीणों को।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हर घर जल योजना का कार्य जोरो पर। उर्गम घाटी के भर्की व तपोवन क्षेत्रो मे ग्रामीणों को पेयजल कनेक्शन मिलने शुरू हुए।
सरकार की हर घर जल योजना के तहत सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ के ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रत्येक घर को जल सयंोजन से जोडने का कार्य शुरू हो गया है। मात्र एक रूपये मे पेयजल कनेक्शन हर घर को दिए जाने की इस महत्वाकांक्षी योजना का ग्रामीण भरपूर लाभ उठा रहे है। पूरे ब्लाक जोशीमठ के प्रत्येक गाॅव के प्रत्येक परिवार को जल सयंोजन दिए जाने के तहत जल संस्थान को 31गाॅवों मे यह कार्य करना है जबकि जल निगम ने 43राजस्व ग्रामों मे हर घर तक जल पंहुचाना है।
जल निगम अभियंता टीएस टौलिया के अनुसार उनके पास 43राजस्व ग्राम है। नीती घाटी के हिमाच्छादित गाॅवों के अलावा अन्य गाॅवों मे हर घर जल योजना का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत प्रत्येक घर को पेयजल कनेक्शन दिया जा रहा है। ग्र्रीष्म काल के दौरान नीती घाटी के अन्य गाॅवों मे भी इस कार्य को शुरू किया जाऐगा।
उर्गम घाटी के भर्की के पूर्व प्रधान दुलब सिंह रावत के अनुसार हर घर जल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जो परिवार पूर्व मे जल सयांेजन नही ले पा रहे थे अब उन्हे पेयजल कनेक्शन मात्र एक रूपये मे मिल रहा है। ग्रामीण इस योजना से बेहद खुश है। उन्होने कहा कि भर्की गाॅव म ेअब तक 18घरों को इस योजना से जोडा गया है। और शेष छूटे हुए घरो को भी शीध्र ही हर घर जल येाजना से जोडा जाऐगा।











