कमल बिष्ट।
कोटद्वार। सुबह से मूसलाधार बारिश होने से दुगड्डा कोटद्वार मार्ग पर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित रही, जिसे सम्बंधित प्रशासन की मदद से सुचारू रूप से वाहनों के आने.जाने हेतु खोला गया।
लगातार मूसलाधार बारिस होने से पनियाली गदेरा अपने उफान में था, जिसके चलते पानी कौड़िया के स्थानीय लोगों के घरों में जा घुसा। जिससे वहीं जनप्रतिनिधि सुभाष पांडेय ने बताया कि उनके घर पर रखा कीमती सामान पानी व गाद से खराब हो गया। स्थानीय निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पनियाली गदेरे का पानी व मलबा स्थानीय लोगों के घरों में रखे सभी सामान पानी व मलबा आने से खराब हो गया।
सुखरौ, मालन तथा पूर्व सैनिक व सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल दत्त जखमोला ने बताया कि सनेह में खो नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ था। जिससे सनेह क्षेत्रवासी जल स्तर बढ़ने से गांव को खतरे की जद में है। उन्होंने नदी पर बनी दीवार की ऊंचाई बढ़ाने की अपील की है।