डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सुसवा नदी के जल के नमूने एकत्र किए। सोमवार को टीम ने डोईवाला ब्लॉक के सत्तीवाला, दूधली सहित विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर पानी के सैंपल भरे, जिन्हें जांच के लिए दिल्ली स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। टीम के सदस्यों ने बताया कि नदियों और नालों के जल की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए वर्ष में दो बार जल नमूने लिए जाते हैं, एक बार मानसून से पहले और एक बार मानसून के बाद। इसी क्रम में डोईवाला पहुंची टीम ने सुसवा नदी से पानी विभिन्न प्रकार के जारों में एकत्र किया।टीम के अनुसार, जांच का उद्देश्य नदियों के जल में प्रदूषण स्तर का मूल्यांकन करना है। बताया गया कि देहरादून से डोईवाला की ओर बहने वाली सुसवा नदी गंगा की एक सहायक धारा है, जो अब तेजी से प्रदूषण की चपेट में आ रही है। कभी सिंचाई का प्रमुख स्रोत रही सुसवा नदी अब फसलों के लिए हानिकारक साबित हो रही है। बढ़ती आबादी और मानवीय गतिविधियों के चलते नदी का जल लगातार दूषित हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की जा रही इस जांच की रिपोर्ट शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।












