सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के चन्द्रापुरी बाजार और आसपास के गाँवों में चार दिनों से एक बूँद पानी भी नसीब नहीं हो रहा। जनता के साथ.साथ पशुओं के लिए भी पेयजल की समस्या बनी हुई है। अब लोग वैकल्पिक ब्यवस्था से पेयजल आपूर्ति की कर रहे हैं।
इस समय पीएमजीएसवाइ द्वारा निर्माणाधीन ककोला .जयकण्डी सड़क मार्ग के कारण चन्द्रापुरी बाजार, बस्ती, मडगाणी आदि गाँवों की पेयजल आपूर्ति लाइन पिछले दो माह से अब्यवस्थित है, आजकल चार दिनों से नलों पर एक बूँद पानी नहीं होने से जनता व पशुओं के सामने पेयजल की समस्या बनी है।
लोगों का कहना है कि पेयजल विभाग व पीएमजीएसवाई के अधिकारीयो को बार.बार सूचित किया जा रहा है मगर कोई ठोस समाधन अभी तक नही मिला। अब हमे सड़क का निर्माण कार्य रोकने के लिए धरना देना होगा।
वही इस सम्बन्ध मे हमे जब जल संस्थान के अधि अभियन्ता से बात की तो उनका कहना है कि हमारे फीटर लाइन ठीक करते है मगर सड़क निर्माण वाले फिर तोड़ देते है, हमने पीएमजीएसवाई को भी इस बारे मे लिखा है कि लोगों की पेयजल लाइन को नुकसान ना पहुचाये, उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कम्पनी शीघ्र पाइप दे, ताकि हम लोगों को पानी सुचारू रूप से दे सके। अब देखना होगा कि कितनी जल्दी से दोनो विभाग जनता व मवेशियों को पीने का पानी सुचारू कराते है।
वही सामाजिक कर्ता नरेंद्र सिह कंडारी का कहना है कि यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी है कि एक तरफ करोड़ो रुपया घर-घर नल, हर घर जल जैसी योजना पर खर्चा किया जा रहा है तो वही विभागों में आपसी तालमेल ना होने का खामियाजा आम पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है। वो भी जीवन के लिए जरूर पानी के बिना। विभागीय अधिकारी शीघ्र स्थलीय निरीक्षण करके समाधान करे।
इस पर विरोध जताने वालो में निर्मला नेगी, उमादेवी, बीना मेहता, हरेन्द्रसिंह नेगी, विमला जोशी, शकुन्तला रावत, सोनी देवी, शशि देवी, नीता देवी आदि कई लोग मौजूद थे।









