प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ नगर की बदहाल पेयजल ब्यवस्था को लेकर सभासदों ने ईई जल संस्थान को ज्ञापन भेजा।
सीमान्त नगर जोशीमठ के सभी वार्डो मे पेयजल की समस्या को लेकर नगर पालिका जोशीमठ के सभासदों ने जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भेजकर यथाशीध्र पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने की मंाग की है।
भेजे गए ज्ञापन मे कहा गया है कि नगर के विभिन्न वार्डो मे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त के साथ लीकेज भी है जिसके कारण न केवल पालिका के मागों ब्लकि वार्ड के निवासियों के खेतो व मकानो मे भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। कई वार्डो मे पालिका द्वारा बनाई गई नालियाॅ पाइप लाइन से पटी पडी है। वार्डो मे गन्दे पानी की आपूर्ति की जा रही है जिसके चलते लोगो के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है।
ज्ञापन मे यह भी कहा गया है कि कोविड-19 के कारण इन दिनो श्री बदरीनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर रोक है यदि यात्रा भी चलती रहती तो पेयजल की क्या स्थिति होती समझा जा सकता है। कहा कि शीध्र ही यात्रा शुरू हो सकती है उससे पहले जोशीमठ नगर की पेयजल ब्यवस्था को दुरस्त किया जाना बेहद जरूरी है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो पालिका सभासदों को नगर वासियों को साथ लेकर जल संस्थान के खिलाफ आंन्दोलन के लिए विवश होना पडेगा।
ज्ञापन पर पालिका सभासदगण अमित सती, समीर डिमरी,बचनी देवी मरतोलिया, आरती उनियाल, प्रदीप भटट, गौरव नंबूरी, कल्पेश्वरी देवी परमार, आदि के हस्ताक्षर है।











