रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के उच्च हिमालय मे बसे विश्व प्रसिद्ध धाम 11वे ज्योतिर लिंग भगवान केदार बाबा के हम आपको दर्शन करा रहे है।
जी हॉ केदारनाथ धाम मे आजकल कोविड़-19 के चलते श्रधालुओ को जाने की अनुमति नही है। मात्र सीमित स्थानीय तीर्थ पुरोहित व पुजारी समाज ही केदारनाथ मे पूजा-अर्चना के लिए मौजूद है। हालाकि तीर्थ पुरोहितो का केदारनाथ मे देवस्थानम बोर्ड को वापस लेने को लेकर सरकार के विरोध मे धरना चल रहा है।
केदारनाथ धाम से संध्या कालीन पूजा-आरती के साथ-साथ केदार पूरी मे बारिश व घने कोहरे की हम आपको तस्वीरे दिखा रहे है। आप घर बैठे बाबा केदार धाम के दर्शन कर सकते है।
उम्मीद है कि जल्द बाबा केदार विश्व को इस कोविड़ महामारी से मुक्ति दिलाएंगे,ताकि सभी श्रद्धालु भक्त दुबारा से चारो धामो के पवित्र दर्शन कर सके।










