रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में आज शाम अचानक मौसम ने बदली करवट, कहीँ हल्की तो कहीँ तेज बारिश के चलते लोगो को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं जंगलों में लगी भीषण आग बुझाने में मददगार हुई बारिश।
आपको बताते चले कि पिछले 2 महीनों बाद हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं जंगलों में लगी भीषण आग भी बुझ रही है। जिससे वन सम्पदा व पर्यावरण का भी बचाव हो रहा है।
आज जनपद के सभी क्षेत्रों में जमकर बारिश शुरू हुई है, और तेज हवाओं के साथ मानसूनी बिजली भी कड़क रही है, जिससे लोगों को बढ़ती गर्मी, आग के धुए से राहत मिली है।











