रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आखिर कब मिलेगी रुद्रप्रयाग में आये दिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात। वहीं जिला प्रशासन द्वारा लगातार दावे किये जाते हैं कि यातायात व्यवस्थाये सुधार ली जायेगी, मगर हर दिन लग रहे जाम से साफ है कि प्रशासन के दावे केवल हवा .हवाई नजर आ रहे हैं।

हम आपको रुद्रप्रयाग मुख्यालय बाजार में घंटों लग रहे जाम की तस्वीरें दिखा रहे हैँ, यह हाल तब है, जब कि यात्रा शुरू भी नहीं हुई है और यात्रा सीजन शुरू होने में मात्र 15 दिन शेष हैँ, जैसे ही यात्रा शुरू होगी देश के कोने.कोने से यात्रियों का आना जाना होगा, तब क्या हालत होंगे?

वहीं नगर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत डोभाल एवं युवा सामजिक कार्यकर्त्ता बंटी जगवाण का कहना है कि हर रोज लगने वाले जाम से आम राहगीरों, बीमार व बुजुर्ग लोगों को भी घंटों परेशानियां झेलनी पड़ती हैँ। साथ ही इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओ की भी संख्या बढ़ने की उम्मीद हैँ ऐसे में जाम की स्थिति ओर भी विकट हो जायेगी। जिला प्रशासन को अभी से व्यवस्था सुधारने के ठोस कदम उठाने होंगे।
स्थानीय व्यापारियों व युवाओं का कहना हैँ कि प्रशासन व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित हो रहा हैँएजाम से ये हालत अभी लगने लगे हैँ। जैसे ही यात्रा शुरू होगीं तो स्थिति ओर खराब हो जायेगं, साथ ही नगर में कई जगह पर शौचालय नहीं हैँ, जिससे यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती हैँ। लोगों का कहना कि जिला प्रशासन व पुलिस को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, ताकि जाम जैसी स्थिति से निजात मिले। सड़कों पर अनावश्यक वाईक, स्कूटी व कारे खड़ी करने वालों पर भी शक्त कार्ववाही हो।
वहीं पुलिस व प्रशासन का कहना है कि रुद्रप्रयाग में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था ना होने साथ ही बेलनी व केदारनाथ तिराहे पर सड़क तंग होने से बड़े वाहनों के कारण जाम लग जाता है, हालांकि हमारी ओर से पूरी देखरेख रहतीं है। आजकल शादी.विवाह होने से भी गाडियां ज्यादा आ जाती हैँ। हम पूरी कोशिश कर रहे हैँ कि यात्रा के दौरान जाम जैसी स्थितिया ना बने। इसके लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। सभी से अपील है कि अनावश्यक अपने वाहन व दोपहिया वाहनों को मार्केट में खड़ा ना करें।












