डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजाजी नेशनल पार्क से सटे मारखम ग्रांट के बुल्लावाला गांव में जंगली जानवर लगातार किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। एक ओर लगातार हो रही बारिश किसानों और आमजन के लिए मुसीबत बनी हुई है, तो दूसरी ओर जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही किसानों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। किसान रणजोध सिंह ने बताया कि गांव में जंगली जानवरों के आतंक से किसान विमल शर्मा, नीरज शर्मा, लीला सिंह, ज्योति राम और ओमप्रकाश आदि की बीसों बीघा गन्ने की फसल तबाह हो चुकी है। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और उनकी आय का एकमात्र साधन भी खतरे में पड़ गया है। किसानों ने पीड़ितों को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ जंगली जानवरों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। किसानों की समस्या को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन ने कहा कि बुल्लावाला के किसान अब अत्याचार सहन नहीं करेंगे, यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उधर, ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य बसारत अली, शिव प्रसाद सती, कुसुम शर्मा, विनोद रौथाण, पदम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद हुसैन और शुभम काम्बोज ने भी संबंधित विभाग से जल्द कार्रवाई और समाधान की मांग की है।