फोटो—-
01-राष्ट्रीय ध्वज देकर दल को रवाना करती एसडीएम कुमकुम जोशी
02-दीप प्रज्जवलित करते मुख्य अतिथि जनरल रवि चढढा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के तहत भारत-चीन सीमा के अन्तिम दर्रो-पास मे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर तिरंगा ध्वज फहराया जाऐगा। इसके लिए तीन दल अलग-अलग दर्रो-पास के लिए रवाना हुए। रक्षा मंत्री वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से फ्लैग आफ समारोह से जुडे।

आजादी की 75वीं वर्षगाॅठ को वर्षभर मनाए जाने के कार्यक्रम के तहत इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस पर देश की सभी सीमाओं के अन्तिम छोर पर तिरंगा फहराया जाऐगा। सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ के तीन दर्रो-पास पर तिंरंगा फहराने की जिम्मेदारी बीआरओ की 21टास्क फोर्स को दी गई है। शुक्रवार को बीआरओ की 21टास्क फोर्स मुख्यालय मारवाडी-जोशीमठ से नीती पास, माणा पास व रिमखिम पास के लिए तीन दलों को रवाना किया गया। इन दलों को सेनि ले0जनरल रवि चढढा, एसडीएम कुमकुम जोशी, नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ नन्दाबल्लभ शर्मा व टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने राष्ट्रीय ध्वज देकर प्रस्थान कराया।
नीती पास पर तिरंगा फहराने के लिए भेजे गए दल को नेतृत्व अधिशासी अभियन्ता’’सिविल’’पी0केे0 पंकज करेगे,जबकि माणा पास-देवताल जाने वाले दल का नेतृत्व कैप्टन अंजना व रिमखिम पास वाले दल का नेतृत्व मेजर परशुरमन कर रहे है। तीनो ंदलो को भारत माता की जयकारों के नारों के साथ रवाना किया गया।
इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन के साथ हुए समारोह को संबोधित करते हुए जेपी पावर बैंचर के निदेशक सेनि ले0जनरल रवि चढढा ने आजादी के रणबांकुरो को नमन करते हुए 75वीं वर्षगाॅठ की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि आजादी के इन 75वर्षो मे देश ने बहुत तरक्की की है, और युवा पीढी मे देश की तरक्की के लिए निरंन्तर संधर्षशील है। उन्होने भारत-चीन सीमा के अन्मिम दर्रो मे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जाने वाले दलो को शुभाकामनाएं देेते हुए सुखद तिंरगा यात्रा की कामना की।
समारोह को संबोधित करते हुए जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने कहा कि पूरे देश मे अमृत महोत्सव के माध्यम से अनेक कार्यक्रमों का आयेाजन किया जा रहा है। आजादी के 75वे वर्ष मे वर्षभर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहेगे, और यह नई पीढी के लिए प्ररेणादायक भी होगा। उन्होने सीमा के अन्तिम दर्रो मे तिरंगा फहराने के लिए जाने वाले दल के सभी सदस्यो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए दी।
सीमा तक तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के आयोजन बीआरओ की 21टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि बीआरओ को देश के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों मे 75 दर्रो-पास मे तिंरगा फहराने की जिम्मेदारी दी गई है। और सभी स्थानो पर यह कार्यक्रम शुरू हो गया है। 15अगस्त को सभी दल निर्धारित दर्रौ-पास तक पंहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराऐगे। कर्नल कपिल ने समारोह मे पंहुचे सभी आंगन्तुको का बीआरओ व टास्क फोर्स की ओर से स्वागत करते हुए आभार जताया।
टास्क फोर्स के अनुवाद अधिकारी जावेद अहमद शाह के कुशल संचालन मे हुए इस समारोह मे एनटीपीसी के अपर महाप्रबंन्धक आरके जोशी, नगर पालिका जोशीमठ के सभासद अमित सती, 21 टास्क फोर्स के बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रविशंकर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।