फ़ोटो.गुलमर्ग रवाना हुई उत्तराखंड टीम के सदस्य।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ। गुलमर्ग राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में प्रतिभाग हेतु 22 सदस्यीय उतराखंड की स्कीइंग टीम आज रवाना हो गई।
7 फरवरी से जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में होने वाले नेशनल विंटर गेम्स 2020-21के लिए उतराखंड की 21 सदस्यीय स्कीइंग टीम चीफ कोच दिनेश भट्ट और टीम मैनेजर रविंद्र कंडारी की अगुवाई में आज औली से गुलमर्ग को हुई रवाना। उतराखंड जूनियर स्की टीम के कोर्डिनेटर संतोष कुँवर नें बताया की उतराखंड की जूनियर स्की टीम में 3 ऑफिशियल सहित 11 पुरुष एथलीट और 8 महिला एथलीट है, जो 7 फरवरी से 10 फरवरी तक गुलमर्ग कश्मीर में होने जा रहे जूनियर नेशनल अल्पाईन स्कीइंग एंड स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता में उतराखंड टीम की ओर से शामिल होंगे।
उतराखंड की इस स्की टीम में महक कवाँण, प्रियांशु, भावना, अंकित, सहित सुहानी पर इस बार भी पदक जीतने का पूरा दारोमदार रहेगा। बता दें की इस टीम की एक एथलीट महक कवाँण नें पिछले वर्ष औली में जहाँ जाइंट स्लालंम जूनियर में सिल्वर मेडल जीता तो वही गुलमर्ग में ही गत वर्ष पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स में अपना जादू बिखेरते हुऐ उतराखंड के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे, जूनियर नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग 2020 की मेडल की प्रबल दावेदार, उतराखंड स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएशन की दिशा निर्देशन में उतराखंड की स्की टीम गुलमर्ग में दिखायेगी अपना दमखम। वही प्रदेश के शीतकालीन खेल संघ स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशंन ऑफ उतराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने भी उतराखंड टीम के सभी प्रतिभाशाली स्कीयरों की नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग 2020.21 में प्रतिभाग हेतु होसला अफजाई करते हुए सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाये दी है।