फोटो- नेशनल विंटर गेम्स मे प्रतिभाग के लिए ट्रायल देता स्कीयर्स।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नेशनल विंटर गेम्स एवं खेलांे इंडिया विंटर गेम्स के लिए उत्तराख्ंाड की टीम का चयन किया गया।
इस वर्ष जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में प्रस्तावित नेशनल विंटर गेम्स एवं खेलांे इंडिया विंटर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों ने विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली की अंर्तराष्ट्रीय स्कीइंग स्लोप मे जोरदार दमखम दिखाया। इस दौरान जूनियर नेशनल गेम्स के लिए अंडर 14 एवं अंडर 21 प्रतिभागियों ने भी स्कीइंग एंव स्नो बोर्ड की प्रतियोगिताओं में चयन के लिए बेहतर टाइमिंग के साथ प्रदर्शन किया।
गुलमर्ग मे आगामी 8फरवरी से 15फरवरी तक प्रस्तावित नेशनल विंटर गेम्स एंव खेलो इंडिया विंटर गेम्स मे उत्तराख्ंाड की टीम मे जगह पाने के लिए प्रतिभागियों ने खूब पसीना बहाया।
नेशनल विंटर गेम्स एवं खेलो इंडिया विंटर गेम्स मे राज्य की टीम का चयन आईटीबीपी के डिप्टी कमाडेंन्ट ओलपिंयन नानक चंद्र ठाकुर,स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के अध्यक्ष अंर्तराष्ट्रीय स्कीयर्स विवेक पंवार, सचिव संतोष कुॅवर,अतुल भटट,महेन्द्र भुज्वांण, अंसुमन बिष्ट,रविन्द्र कंडारी, कुलदीप नेगी के अलावा आईस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली और एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार के अनुसार नेशनल विंटर गेम्स एवं खेलांे इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन एक ही राज्य जम्मू-कश्मीर मे होना प्रस्तावित है।जिसमे स्कीइंग एवं स्नो बोर्ड की कई स्र्पधाएं आयेाजित होगी। उन्होने कहा कि मेजबान राज्य कितने प्रतिभागियों को आमंत्रित करता है, उसी के अनुरूप उत्तराख्ंाड राज्य की टीम गठित की जा सकेगी। फिलहाल चयन प्रक्रिया मे अब्बल रहे सभी खिलाडियों को बेहतर ट्रैनिंग दिए जाने के प्रबंध किए जा रहे है।