रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग
केदारनाथ पैदल मार्ग पर बुधबार 12 अक्टूवर को बड़ी लिनचोली मे एक महिला यात्री घोड़े से गिर गई,जिस कारण महिला के पाँव मे फैक्चर आ गया था.
वही सूचना मिलते ही भीमबली मे तैनात DDRF टीम द्वारा घायल महिला को मीठा पानी तक पहुंचाया गया,उसके बाद DDRF जंगल चटी द्वारा महिला को चिरबासा हैली पैड मे SDRF टीम सोनप्रयाग को सौपा गया, वहाँ से उन्हें अस्पताल भेज दिया गया हैँ.
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर देवदूत बनकर मानव सेवा मे लगी DDRF टीम से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला का नाम सुशीला शर्मा (67वर्ष) W/O रामगोपाल शर्मा जो कि विदिशा,मध्य प्रदेश के रहने वाले है.
ReplyForward
|