फोटो– बैठक में दीप प्रज्जवलित करते बरिष्ठ भाजपा नेता मोहन प्रसाद थपलियाल व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भाजपा नगर मंडल की बैठक मंे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पंहुचाने का आवहान कार्यकर्ताओं से किया गया ।
यहाॅ नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फरकिया की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे बरिष्ठ कार्यकता्र्रओ ने अपने संबोधन मे केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी शक्ति केन्द्रों के संयोजको , बूथ पालकों व कार्यकर्ताओ से घर-घर जाकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दूसरे कार्यकाल मे लिए गए कडे फैसलों व आम जनमानस के हितों के चलाई जा रही विशेष योजनाओं की जानकारी देने का आवहान किया गया । इस बैठक मे पत्रक वितरण के साथ ही देव कमल पत्रिका के वितरण कार्यक्रम की योजना को मूर्तरूप देते हुए बरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारियाॅ दी गई। बैठक मे कार्यकर्ताओ ने स्वदेशी अपनाने का भी संकल्प लिया ।
नगर महामंत्री द्वय नितेश चैहान व प्रवेश डिमरी के संचालन मे हुई इस बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष एंव बीकेटीसी के निर्वतमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, जिला महामंत्री नवल भटट, पत्रक वितरण कार्यक्रम के विधान सभा संयोजक राकेश भंडारी,, संपूर्ण कार्यक्रम समन्वयक ऋषि प्रसाद सती , देव कमल पत्रिका वितरण कार्यक्रम के संयोजक भगवती प्रसाद नंबूरी ,नगर संपूर्ण कार्यक्रम समन्वयक मुकेश डिमरी, बरिष्ठ भाजपा नेता बद्री प्रसाद बगवाडी ,सुभाष डिमरी , हर्षबर्धन भटट, रंजना शर्मा, ललिता देवी, शांति भटट, मनीषा सती, शक्ति केन्द्र संयोजक सुभाष तिवारी, प्रदीप नोटियाल, पालिका सभासद अमित सती व गौरव नंबूरी ,राजेन्द्र लाल, पुष्कर लाल,,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।












