पिथौरागढ़। आम आदमी पार्टी पिथौरागढ के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश पुनेड़ा के समर्थकों का जोश लगातार बढ रहा है। आज बर्षात, ठंड और बर्फबारी में भी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया।
पाभैं, कनारी, कुम्डार, सल्ला चिंगरी, बडाबे, खितोली, बास्ते, खतीगांव, तल्लीसार, नाकोट परिक्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। प्रत्याशी चंद्र प्रकाश पुनेड़ा ने पूरी शिद्दत से जनता की सेवा करने का आश्वासन दिया। पुनेड़ा के प्रचार अभियान में सभी वरिष्ठ नेता, नौजवान और महिलाएं संगठित होकर आगे आ रहे हैं।