देहरादून। राज्य में आज 1618 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। सात की संक्रमण से मौत हुई। 3306 संक्रमित संक्रमण से मुक्त हुए। अब राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 23849 रह गई है।
स्वास्थ्य निदेशालय से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 505, हरिद्वार में 201, उधमसिंह नगर 167, चमोली 124, अल्मोड़ा 110, और रुद्रप्रयाग में 101 लोग संक्रमित हुए।