फोटो-
1-पैनी-हेलंग मोटर मार्ग निर्माण को लेकर हुए समझौता पत्र को ग्रामीणों को सौंपते टीएचडीसी के अधिकारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
टीएचडीसी द्वारा पैनी-हेलंग मोटर मार्ग के सुधारीकरण व कटिंग के लिए धनराशि की पहली किश्त अवमुक्त किए जाने के बाद आठ दिनो से जारी कामरोकों आन्देालन स्थगित।
विष्णुगाड-पीपलकोटी परियोजना प्रभावित हेलंग गाॅव को सडक संपर्क से जोडने के लिए पैनी वैण्ड से हेलंग तक पूर्व मे निर्मित सडक को आवागमन हेतु निर्मित करने को लेकर प्रभावित गाॅव हेलंग के ग्रामीणों ने बीती 20अगस्त से हेलंग मे टीएचडीसी गेट मे धरना देते हुए कार्य ठप्प करा दिया था।
ग्रामीणों की मांग थी कि टीएचडीसी प्रबन्धन द्वारा जिलाधिकारी चमोली की मौजूदगी मे पैनी-हेलंग सडक निर्माण कराए जाने का आश्वासन देते हुए लोनिवि से एस्टीमेट मांगा था, लोनिवि द्वारा उक्त सडक का सर्वेक्षण कर 62लाख 32हजार का एस्टीमेट टीएचडीसी को पूर्व मे ही दे दिया था, लेकिन टीएचडीसी धनराशि अवमुक्त नही कर रही थी, प्रभावित ग्रामीणों द्वारा कई बा टीएचडीसी के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन जब धनराशि लोनिवि को हस्तगत नही हुई तो मजबूर होकर ग्रामीणों को हेंलग मे परियोजना के सारे कामो को ठप्प कराने का फैसला लेना पडा। और 20अगस्त से हेलंग गेट पर धरना देकर कार्य ठप्प करा दिया।
प्रभावित ग्रामीणो के काम रोको आन्दोलन के आठवें दिन शुक्रवार को टीएचडीसी के अधिकारियों ने मौके पर पंहुचकर स्वीकृत आंगणन अनुसार 15प्रतिशत की धनराशि का अग्रिम चैक लोनिवि को को ग्रामीणों के सम्मुख सुपुर्द करते हुए समझौता पत्र भी तैयार किया जिसमे प्रभावित ग्रामीणों के साथ टीएचडीसी व लोनिवि के अधिकारियों के हस्ताक्षर है। इस समझाौता पत्र पर टीएचडीसी की ओर से उप महाप्रबन्धक पीएस रावत, लोनिवि की ओर से अवर अभियन्ता प्रेम पंन्त,प्रभावित ग्राम हेलंग के प्रधान आनन्द सैलानी, व महिला मंगल दल अध्यक्षा गीता देवी के हस्ताक्षर है।
प्रभावित ग्रामीणों की ओर से विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल ने स्पष्ट किया कि यदि एक महीने के अन्दर सडक का कार्य शुरू नही हुआ तो ग्रामीण पुन आन्देालन के लिए बाध्य होगे। इस मौके पर क्षेपं सदस्य दीपक रावत, सरपचं प्रदीप भंडारी, कमला जुगराण सहित अनेक प्रभावित ग्रामीण मौजूद रहे।












