देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सचिवालय सुरक्षा रक्षक के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
भर्ती के लिए 36533 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए। 32448 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए, जबकि परीक्षा में 25805 अभ्यर्थी बैठे। इस प्रकार परीक्षा में 70.64 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा आठ जिलों देहरादून, पौड़ी, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर में आयोजित की गई। 107 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के लिए हाई स्कूल क्वालीफिकेशन रखी गई थी।
परीक्षा आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन किया गया। इस परीक्षा शारीरिक माप, लंबाई, सीने की चौड़ाई आदि का भी मापन होगा, जो अभिलेख सत्यापन के दौरान ही किया जाएगा।