फोटो-क्रौंच पर्वत पर वृजमान भव्य भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर।
कमल बिष्ट।
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग कनकचौरी से लगभग तीन किमी दूरी क्रौंच पर्वत पर स्थित विराजमान देववताओं के सेनापति भगवान कार्तिकेय स्वामी तीर्थ में आगामी 5 जून से 15 जून तक होने वाले महायज्ञ व शिव पुराण कथा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है।
कार्तिक स्वामी मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह नेगी ने बताया कि पूर्व में संपन्न हुई मंदिर समिति के सम्मानित पदाधिकारियों, सदस्यों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय लिया गया था कि क्रौंच पर्वत तीर्थ पर विराजमान भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में वर्ष 1942 से लगातार चली आ रही परंपरा के अनुसार आगामी 5 जून से 15 जून तक महायज्ञ व शिव पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। परंतु वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश सरकार की गाइडलाइ के अनुसार लॉकडाउन की अवधि 8 जून तक बढ़ाए जाने से महायज्ञ व शिव महापुराण कथा के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। श्री नेगी ने बताया कि अगर भविष्य में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण पर रोक लगती है, तो आगामी वर्ष 2022 में महायज्ञ व पुराण वाचन की परंपरा निर्वाहन दशकों से चली आ रही परंपरा के अनुसार विधिवत किया जाएगा। वहीं क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी तीर्थ के पुजारी नन्दपुरी जी महाराज ने भगवान कार्तिकेय से समस्त क्षेत्रीय जनमानसकी कुशलता के लिए पूजा.अर्चना की।












