गैरसैंण। पदोन्नति में आरक्षण के विरोध और पदोन्नति में लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर रविवार को रामलीला मैदान में आंदोलित कर्मियों द्वारा बुद्धि-शुद्धि यक्ष का आयोजन किया गया।
तीन मार्च से लगातार धरना प्रदर्शन माशल जूलूस, रैली का आयोजन करते आ रहे ओदोलनकारियों द्वारा रामलीला मैदान में पंडित जनार्जन पुजारी के माध्यम से यज्ञ कराया गया। इस दौरान जनरल ओबीसी इम्पलोइज फेडरेशन ब्लाक इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार को समय रहते जल्दी से सद्बुद्धि आये इसके लिए यज्ञ का आयोजन किया गया है। कहा कि उनका संघर्ष मांगे माने जाने तक जारी रहेगा।
इस दौरान नरेंद्र रावत, मोहन सिंह रावत, जगमोहन नेगी, पुष्कर बिष्ट, विपिन ढौंडियाल, विनोद जुयाल, राजेसिंह बिष्ट, सरोजनी काला, तृप्ति, दिलवर कोटवाल, दिनेश काला, श्याम सिंह रावत, देवेंद्र नेगी, दिगंबर गौड़, विनोद गौड़, राकेश सजवाण आदि तमाम आंदोलित कर्मी मौजूद रहे।












