हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को ढोने पर थराली थाना पुलिस ने एक वाहन का चालान कर चालक को कड़ी हिदायत दी कि भविष्य में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को ढोते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थराली के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि वाहनों की चैकिंग के दौरान एक वाहन संख्या यूके 11 टीए 0117 को रोका गया तों उसमें 10 स्कूली बच्चों के विरुद्ध 20 स्कूली बच्चों को चालक के द्वारा लें जाया जा रहा था।जिस पर वाहन का चालान कर चालक आनंद सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी थराली को कड़ी हिदायत दी गई कि भविष्य में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठा कर लेजाया गया तो उसके के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठा कर लेजाने, ओवरस्पीड, शराब पी कर वाहन चलाने वाले चालकों, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी। एसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग की जा रही हैं। निकट भविष्य में चैकिंग अभियान तेज किया जाएगा।उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों को लाने, लेजाने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जाएगी क्षमता से अधिक बच्चों को लेजाने वाले वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस के वाहनों की नियमित चैकिंग के चलते वाहन चालकों में हड़कंप मचने लगा है।












