
गैरसैंण। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण के खतरों से बचाव के ध्यान रखते हुए इस बार गैरसैंण के कोलियांणा तल्ला गांव में योग शिविर का अयोजन किया गया।
पहले यह आयोजन हर साल राइका गैरसैंण परिसर मेें हुआ करता था। अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2018 को कोटा राजस्थान में लगातार एक घंटे तक शीर्षपद्माशन कर विश्व स्तर पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी योग शिक्षिका कविता नेगी द्वारा योग शिविर में प्रोटोकॉल के अनुसार योगिंग जॉकिंग, सूक्ष्म प्राणायाम, ध्यान और आसन के गुर सिखाये गये।
कविता वर्तमान में पतंजलि विश्व विद्यालय हरिद्वार एम ए योगा की छात्रा है। शिविर में भद्रिका, कपाल भाति, अग्नीसार क्रिया, उजाई, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्रणध्वनि और मण्डूकासन, भुजंगासन, मर्कटासन, योगमुद्रासन और शान्ति पाठ किया गया। इस
दौरान पतंजली योग समिति के जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी, ग्राम महिला प्रभारी सावित्री देवी, मीडिया प्रभारी रूपा देवी, ग्राम युवा प्रभारी दीपक सिंह नेगी, किसान प्रभारी त्रिलोक सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।