कर्णप्रयाग। पुलिस चौकी घोलती क्षेत्रान्तर्गत छिनका गांव की एक युवती पिछले दो दिन से लापता चल रही है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी है। पुलिस चौकी घोलतीर क्षेत्रान्तर्गत छिनका गांव की एक युवती पिछले दो दिन से लापता चल रही है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी है।
“छिनका गांव” निवासी “सतीश भट्ट” की 19 वर्षीय बेटी “विजय लक्ष्मी” तीन अप्रैल से लापता चल रही है। युवती के पिता ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी “कर्णप्रयाग महाविद्यालय से बीए” की पढ़ाई कर रही है। वह तीन अप्रैल को सुबह नौ बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी। लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुँची। काफी ढूंढ खोज के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद घोलतीर चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई। उन्होंने आम लोगों से बेटी की तलाश में सहयोग की अपील की है।
नोट : आप सभी साथियों में से किसी भी साथी को बहन के सम्बंध में कोई भी जानकारी हो तो कृपया निम्नलिखित फोन नंबर पर सूचित करें।
📞 +91 98716 66802