फोटो- ब्लाक सभागार मे वाद्ययंत्रों के साथ शानदार प्रस्तुतियाॅ प्रस्तुत करती महिला मंगल दलो की सदस्याएं।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। युवा महोत्सव के तहत प्रतियोगात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ। प्रखंड के कई महिला व युवक मंगल दलो ने प्रतिभाग किया।
यहाॅ ब्लाक सभागार मे आयोजित युवा महोत्सव के तहत विभिन्न महिला व युवक मंगल दलों ने लोकगीतो व लोकनृत्यों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता मे महिला मंगल दल जेलम, डुमक, ल्यारी-थैंणा, गणाई, रैणी-पैंग, लामबगड, थैग,उर्गम-बडगिण्डा व युमंद लाता ने प्रतिभाग किया। लोकगीत व लोकनृत्य के साथ ही सामूहिक गान के लिए विभिन्न दलो को पुरूष्कृत किया गया।
कार्यक्रम के लोकनृत्य मे ममंद पैंग ने पहला,,जेलम ने दूसरा व ल्यारी-थैंणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि लोकगीत मे ममंद बडगिण्डा ने पहला, पैंग ने दूसरा व गणाई ने तीसरा स्थान हासिल किया। ओवरआॅल प्रतियोगिताओं मे पैंग ने पहला, जेलम ने दूसरा व ल्यारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजय पुरोहित के संचालन मे हुए प्रतियोगात्मक कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विक्रम लाल साह व विशिष्ठ अतिथि क्षेप सदस्य संतोष लाल रहे। कार्यक्रमो मे निर्णायक मंडल मे उमेश च्रद डिमरी, तारिक मियाॅ,, व कैलाश काला थे।
आयोजन समिति युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुबोध चंद ने प्रतिभाग करने वाले सभी महिला व युवक मंगल दलों का आभार जताते हुए मुख्य अतिथि व अन्य आंगतुक अतिथियो का विभाग की ओर से स्वागत किया।
मुुख्य अतिथि बीडीओ विक्रम साह ने कहा िकइस प्रकार की प्रतियोगिताओ के माध्यम से जहाॅ अपनी पौराणिक संस्कृति के संवर्धन मे मदद मिलती है वही आने वाली पीढियाॅ भी अपनी संस्कृति रूबरू होती है। इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि लोग अपनी संस्कृति व पहचान से जुड सके। उन्होने युवा कल्याण विभाग को इस प्रतियोगात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए आने वाले वर्षो मे भी इस प्रकार के आयोजन की अपेक्षा की।