डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में संचालित “युवा आपदा मित्र” प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पाँचवें बैच का 07 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण बृहस्पतिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण बैच में कुल 52 युवकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, आगजनी, प्राथमिक उपचार, सर्च एंड रेस्क्यू तकनीक, रोप रेस्क्यू सहित विभिन्न आपदाजनित परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने संबंधी महत्वपूर्ण कौशलों का अभ्यास कराया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान सहायक सेनानायक सुशील रावत, उपनिरीक्षक अनूप रमोला, मुख्य आरक्षी मनोज धोनी, दिगपाल लाल, आरक्षी सुरेश मलासी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।











