
पिथौरागढ, 8 दिसंबर
उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारीपाभैं के कक्षा 6 मे पढ़ने वाले छात्र यश और युवराज मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित हुए. बच्चों की इस उपलब्धि पर अभिभावकों में स्कूल के अन्य बच्चों के साथ मिलकर उनका फूलमालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया गया और मिष्ठान वितरण किया. स्वागत समारोह मे बोलते हुए एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी द्वारा विद्यालय के बच्चों द्वारा लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों के प्रयास से कनारीपाभे के अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चे लगातार इस प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं. ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष भी इस विद्यालय से दो बच्चों ने यह परीक्षा पास की थी तथा चार बच्चे NMMSS परीक्षा मे पास हुए थे. बच्चों की इस उपलब्धि पर सामाजिक कार्यकर्ता होशियार सिंह द्वारा बच्चों को प्रतीक चिह्न भेट किए गए तथा विद्यालय मे कार्यरत अध्यापकों के कार्य की प्रसंशा की.उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर इन दोनों बच्चों को कक्षा 8 पास होने तक कुल 25200 की धनराशि प्रदान की जाएगी. स्वागत समारोह में होशियार सिंह ललित सिंह, उमेद सिंह, रितु ऐरी, मंजू, गोवर्धन सिंह, ज्योति ऐरी, सुमन देवी, प्रियंका देवी सुनीता देवी, हरिश्चंद्र जोशी,बलवंत सिंह भंडारी, नरेश पुनेठा आदि उपस्थित थे.











