उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन जहां शांति से सम्पन्न हुआ औऱ अनुपूरक बजट पेश किया गया तो वहीं सत्र का दूसरा दिन बेहद हंगामे दार रहा…रानीखेत से कांग्रेस विधायक करन मेहरा ने विधानसभा गेट के बाहर जमकर हंगामा किया ।साथ ही पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह सहित कई विधायकों ने गेट पर धरना दिया…और विधानसभा अध्यक्ष के आने पर ही धरना खत्म करने को कहा।
विधायक ने कहा मैं यहीं मरूँगा –
दरअसल ये हंगामा इसलिए बरपा क्योंकि गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों ने करन मेहरा की गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया…करन मेहरा ने बीच सड़क पर बैठकर हंगामा किया। पुलिस कर्मियों पर अभद्रता करने का आऱोप लगाया। करन मेहरा ने कहा कि मैं नहीं उठूँगा यहीं मरूँगा सुरक्षा कर्मी को सस्पेंड करने की बात कही। वहीं इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक वहां पहुंचे औऱ हाथ जोड़कर करन मेहरा को वहां से उठने के लिए कहा लेकिन विधायक आग बबूला थे और वहां से कतई उठने को तैयार नहीं हुए वहीं संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत गेट पर पहुंचे औऱ धरना खत्म करने को कहा। इस दौरान एसएपी सहित नेता प्रतिपक्ष भी वहां मौजूद थी।
देखें वीडियो-