रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/ उत्तराखण्ड समाचार।
जोशीमठ: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पूरे देश मे आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है,पूरा देश अपने वीर शहीदों की याद में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आपको बताते चलें कि सेना की नो स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड समूह(आइबेक्स ब्रिगेड) जोशीमठ में भी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्रिगेडियर मनदीप सिंह ढिल्लो(वशिष्ट सेवा मैडल, एंव अन्य अधिकारियों द्वारा शहीद स्मारक पर सेना के बैंड की मधुर धुनों एंव सैन्य टुकड़ियों द्वारा सशत्रो के साथ सलामी देते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई,वहीं दो मिनट का मौन रखते हुए शहीदों को याद किया गया। वहीं सेना के ओडिटोरियम में आयोजित कारगिल विजय दिवस के अवसर पर यहाँ मौजूद नागरिक प्रशासनिक अधिकारी,सैन्य अधिकारी,पूर्व सैनिक,स्थानीय स्कूलों के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आइबेक्स ब्रिगेड के कमाण्डर ब्रिगेडियर मनदीप सिह ढिल्लो,विशिष्ट सेवा मैडल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल स्मरण का ही दिन नही है,बल्कि यह हर देशवासी के लिए महत्वपूर्ण गौरव का भी दिन है। ब्रिगेडियर मनदीप ढिल्लो ने कहा कि आज हम सभी कारगिल युद्ध के वीर नायकों के जज्बे, बलिदान का सम्मान करते है, इसलिए आइए एक बार फिर से हम सभी अपने सशस्त्र बलों का दिल से सहयोग करने व एक मजबूत राष्ट्र बनाने की दिशा में एक जुट होकर काम करने प्रतिज्ञा लें।आज के दिन को हम न केवल जीत को याद करते हैं बल्कि उस बलिदान और समर्पण को भी अपने मन मस्तिष्क में रखते हैंजो हमारे राष्ट्र भावना को परिभाषित करता है।कार्यक्रम में पहुँचे स्कूली छात्र छात्राओं एवं एनसीसी के केडिटो ने रंगारंग देश भक्ति पर आधरित प्रस्तुतियां भी दी।वहीँ सेना द्वारा अपने नए भारत के भविष्य छात्र छात्राओं को सैन्य हथियारों की प्रदर्शीनी से उन्हें रूबरू कराया,और सेना के प्रति इन्हें आकर्षित भी कराया। इस अवसर पर मेजर जनरल पंकज चौहान(रिटायर्ड) जेपी कम्पनी,डीएफओ वीवी मार्तोलिया जोशीमठ, एसडीएम चंदशेखर वशिष्ठ जोशीमठ, प्रवीण अंन्त्रो पांडेय,जीएम एमटीपीसी,अजय भट्ट,बीकेटीसी कार्यधिकारी किशोर पँवार, सहित स्कूली छात्र छात्राएं,अन्य लोग मौजूद रहे।