बीसीसीआई ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम (अंडर-19) के सुमित जुयाल पर दो साल तक क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीसीसीआई ने ऐसा गलत जन्म प्रमाणपत्र जमा करने पर किया था। सुमित ने कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। बीसीसीआई की इस सख्ती से अन्य खिलाड़ियों में भी अफरातफरी की स्थिति है।
बुधवार को उत्तराखंड क्रिकेट संचालन समिति (यूसीसीसी) ने ई-मेल जारी कर बताया कि सुमित जुयाल पर बीसीसीआई ने दो साल तक क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यूसीसीसी ने भी इनके खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि सुमित ने बीसीसीआई में जमा कराए जन्म प्रमाणपत्र में जन्म तिथि 26.11.2001 दर्शायी है। जबकि उनके स्कूल के प्राचार्य से जब जन्म तिथि का ब्योरा मांगा तो उन्होंने सुमित की जन्म तिथि 26.03.1999 बताया है।
जन्म प्रमाणपत्रों में अंतर पाए जाने बीसीसीआई ने सुमित जुयाल पर क्रिकेट खेलने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि इसी माह इसी टीम के संयम अरोड़ा पर भी गलत दस्तावेज जमा करने पर बीसीसीआई ने दो साल का प्रतिबंध लगाया था।