डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रताप टीएनआई क्रिकेट स्कूल की ओर से भानियावाला में आयोजित रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट के 8वें लीग मैच में प्रताप रॉयल चैलेंजर्स ने प्रताप टाइटंस को 6 विकेट से हराया। प्रताप टीएनआई प्रीमियर लीग के 8वें मैच की शुरुआत में पहले गेंदबाज़ी करते हुए प्रताप टाइटंस की टीम ने 51 रन का लक्ष्य बनाया। पीआरसी ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर इस सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मैच के बाद आयुष भट्ट को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। ऑपरेशन हेड दिलीप सिंह ने बताया टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना है। क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक निदेशक जतिन चौहान ने बताया यह 16 दिवसीय टूर्नामेंट क्षेत्र का पहला रात्रिकालीन टूर्नामेंट है। जो ग्रीन क्रिकेट मैट पर खेला जा रहा है। इस मौके पर निदेशक नितिन सिंह, एमडी इंदु चौहान,गोपाल नेगी, चंडी प्रसाद गैरोला आदि थे।