आज ब्यासी से पहले कुड़याला के पास दिन में करीब 3 बजे एक मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी दर्दनाक तस्वीरें सामने आई है। इस हादसे में 12 लोगो के घायल होने की सूचना है। हादसा इतना भयानक था कि मैक्स 100 मीटर ऊंचाई से उड़ती हुई सीधे नदी किनारे रेत पर गिरी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, अभी तक किसी की जान की हानि की कोई सूचना नही हैं।
सूचना के अनुसार गाड़ी N0- UA 07N 1063 चमोली से ऋषिकेश आ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 के जरिए उन्हे ऋषिकेश अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया।
घायलों के नाम- विक्की चौहान निवासी दिगोली मायापुर, गंगा सिंह निवासी वांण देवाल, लक्ष्मण सिंह निवासी चमोली, अर्चना निवासी कणसुल कर्णप्रयाग,कमला देवी व उसका बेटा दीपक निवासी प्रेमनगर कर्णप्रयाग, विनय निवासी सुखतोली, रोशन रावत निवासी उत्तरकाशी, आशीष तोपाल, सूरज निवासी जोशीमठ, प्रमोद नेगी और वाहन चालक पुष्कर निवासी गैरसैंण।
हादसे की ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आय़ा है, वीडियो दर्दनाक है, संभल कर देखिए-