देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने बीएड एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को अवसर दिए जाने के संबंध में सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन लेने पहुंचे कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष वर्मा को संगठन ने ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि लोक सेवा आयोग एक सप्ताह के भीतर इस विषय को लेकर छात्रों से संवाद कर इसका समाधान नहीं करता है, तो उत्तराखंड बेरोजगार संघ लोक सेवा आयोग हरिद्वार के कार्यालय के बाहर सत्याग्रह करने को मजबूर होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने बॉबी पंवार अध्यक्ष, सुरेश सिंह, दिनेश आर्य, लुसुन टोडरिया, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद थे।’










