अकेले जीवन यापन करने वाले ग्रामीण बुजुर्गों के लिए एक वक्त का भोजन आंगनवाड़ी केंद्रों से उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार ऐसी योजना का प्रस्ताव कैबनेट में लाने जा रही जिसके तहत अकेले रहने वाले बुजुर्गों को रोजाना कम से कम एक वक्त का भोजन सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिये उपलब्ध कराएगी।
इस योजना के अमल में आने से काफी बड़ी संख्या में अकेले रह रहे बुजुर्गों की भोजन की समस्या दूर होगी। आपको बता दें कि प्रदेश में 20066 आंगनवाड़ी व मिनी आंगनवाड़ी केंद्र हैं। इन्ही आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिये इस योजना को आसानी से लागू किया जा सकते हैं। खबर के अनुसार, योजना का खाका तैयार किया गया है, त्रिस्तरीय चुनाव के बाद योजना को लागू किया जाएगा।