देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आनलाइन परीक्षा के क्रम में आज पशुधन प्रसार अधिकारी, अधिदर्शक/प्रदर्शक रेशम तथा निरीक्षक रेशम के कुल 149 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। 21 दिसंबर से 23 दिसंबर के मध्य यह परीक्षाएं आयोजित की गई।
अधीनस्थ सेवा सयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि परीक्षा देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, गोपश्वर और हल्द्वानी में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के लिए 23157 अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए। 14436 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों में आयोग द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सभी आवश्क इंतजाम किए गए।
आयोग पहली पहली बार आनलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है। अब तक हुई धांधलियों को रोकने के लिए ये प्रयास किए गए हैं। इस संबंध में आयोग ने अभ्यर्थियों से भी परीक्षा आयोजन को लेकर जानने की कोशिश की। आयोग के अनुसार परीक्षार्थी व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आए।












