फोटो-औली की वादियों मे विचरण करते घोडे-खच्चर।
02- चियर लिफ्ट औली मे उमडा पर्यटको का हुजूम ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। तो अब पर्यटकों को नए साल में औली में हिमवर्षा का रहेगा इंतजार। 25 दिसंबर,व वीकेंड पर औली पंहुचे पर्यटकांे को तो निराश ही होना पडा। लेकिन उम्मीद है कि नए साल में पर्यटक बर्फबारी का दीदार कर सकेंगे।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द औली में पर्यटकों का हुजुम तो है लेकिन बिन बर्फबारी के पर्यटक बेहद निराश भी हो रहे है। औली के दंस नबंर टावर व चियर लिफ्ट के अपर टर्मिनल से पर्यटक घोडे-खच्चरो से गोरसों के जंगलो के बीच बर्फ को देखने के लिए पंहुच रहे है। इन दिनो जिस बर्फीली वादियों मे बर्फ की सफेद चादर बिछी होती थी वहाॅ घोडे-खच्चर विचरण कर रहे है। औली पंहुचकर बर्फ को नजदीक से देखने व बर्फ मे अठखेलियाॅ करने को लालायित पर्यटको को औली पंहुचकर निराश ही होना पड रहा है। 24दिसबंर से औली मे पर्यटको का ताॅता लगा हुआ है। जोशीमठ-औली रोड पर्यटको के वाहनो से अटी पडी है। कई बार घंटो जाम की स्थिति भी हो रही है। लेकिन औली पंहुचने के बाद बर्फ देखने के लिए पर्यटको को खच्चरो का सहारा लेना पडा रहा है।
हाॅलाकि शीतकलानी पर्यटको से लोगो को काफी फायदा भी हो रहा है। औली मे जहाॅ नजर डाले रंग-विरंगे टैण्ट गडे है। और पर्यटको के माध्यम से लोगो को अच्छा मुनाफा भी हो रहा है। ये विषय दीगर है कि टैण्ट किन लोगो ने गाडे है और किसकी भूमि पर गाडे गए है यह सब जाॅच का विषय हो सकता है। लेकिन बहरहाल पर्यटको को इन टैण्टो मे रात गुजारने का अवसर मिल रहा है।
इस वर्ष औली मे 12/13दिसबंर के बाद हिमपात नही हो सका। इस दौरान भी मामूली हिमपात हुआ जो तेज गर्मी के कारण पूरी तरह पिघल गया है। अब उम्मीद थी कि 25 दिसबंर से पूर्व एक बार फिर बर्फबारी होगी। लेकिन ऐसा नही हुआ। यहाॅ तक कि 28दिसबंर को मौसम विभाग ने बर्फबारी की चेतावनी दी थी, मसूरी व अन्य ऊॅचाई वाले क्षेत्रों मे हिमपात तो हुआ लेकिन औली मे मौसम विभाग की भविष्य वाणी का भी असरन नही हो सका।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली की विश्वस्तरीय स्कीइंग ढलानो मे इन दिनो घोडे व खच्चरो का विचरण हो रहा है, पर्यटक तो खूब पंहुच रहे है, रोप-वे मे टिकट के लिए जददोजेहाद करनी पड रही है तो औली मे स्थापित आठ सौ मीटर की चियर लिफ्ट मे बैठने के लिए पर्यटको को लंबा इंतजार करना पड रहा है। रोप-वे तथा चियर लिफ्ट मे पर्यटको की बेहताशा भीड को कंट्रोल करने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि औली के प्रति विश्व भर के पर्यटको का रूझान किस तरह बढ रहा है। जो आने वाले वर्षो मे और भी तेजी से बढेगा।
अब पर्यटन ब्यवसायियों व पर्यटको को इंतजार है कि नए साल का जश्न औली की वादियों मे हिमवर्षा के साथ मनाए। लेकिन यह सब कुदरत की कृपा दिृष्टि पर ही निर्भर करेगा ।