देहरादून। पेयजल निगम में अवर अभियंता सिविल के 221 पदों के लिए तीन पालियों में आयोजित परीक्षा संपन्न हो गई। 11468 अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, परीक्षा में 9018 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तीन पालियों में देहरादून, हरिद्वार रुड़की गोपेश्वर और हल्द्वानी में परीक्षा आयोजित की गई। अभ्यर्थियों की उपस्थिति 79 प्रतिशत रही। तीन पालियों में से एक 19 दिसंबर को संपन्न हुई, जबकि दो पालियां आज आयोजित हुई। सभी परीक्षा केंद्रों में आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा। थर्मल स्केनिंग के ही अभ्यर्थियों कक्ष में प्रवेश दिया गया।
दूसरी तरफ आयोग की एक और विज्ञप्ति में कनिष्ठ अभियंता विद्युत-अभियांत्रिक और प्रर्वतन सिपाही और आबकारी सिपाही के पदों पर 10 जनवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार यह परीक्षा पूर्व की तरह ही आफलाइन लिखित परीक्षा होगी। शीघ्र ही दोनों पदों के परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।