गैरसैंण। कलचुंडा गांव के जंगल में हरे पेड़ों के कटान की झूठी खबर का सोशल मीडिया में वायरल होने का संज्ञान लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार गौड़ ने कलचुंडा जा कर घटना का जायजा लिया।
वन क्षेत्राधिकारी गैरसैंण ने बताया कि घटना स्थल वा जाने से पता चला कि अतिवृष्टि, आंधी तूफान के कारण बुरांस के पेड़ की एक टहनी टूटी है, इसी को लेकर किसी अज्ञात ने हरे पेड़ों का अवैध पातन होने की खबर सोशल मीडिया में वायरल कर दी थी । जिसका संज्ञान लेते वह विभागीय कर्मियों और ग्राम प्रधान व अन्य को साथ ले कर जंगल का निरीक्षण में गये। लेकिन खबर पूरी तरह फेक निकली। कहा कि झूठी खबर वायरल करने वाले का पता लगा कर उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायद दी गई। ग्राम प्रधान पानसिंह ने कहा कि उनके गांव को बदनाम करने और विभाग को परेशान करने की नियत से यह कार्य किया गया है। इस दौरान मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रामसिंह बिष्ट, पुष्कर उप्रेती, गोबिंद रावत, खुसाल रावत, उमेद रावत, रामसिंह रावत, शंभू उप्रेती, वन दरोगा व अन्य कर्मी मौजूद रहे।